Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

बिहार बनाम शिक्षा : कुमार प्रियांक

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अच्छी-खासी संख्या बिहार से, पंजाब-महाराष्ट्र-कर्नाटक-तमिलनाडु इत्यादि के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में डोनेशन से पढ़ने वाले अधिसंख्य बच्चे बिहार से, यहाँ तक कि देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में भी डोनेशन से अच्छी संख्या में बच्चे बिहार से.. कम्पटीशन द्वारा भी डॉक्टर्स-इंजीनियर्स की अच्छी संख्या बिहार से.. राजस्थान के कोटा जैसे इंजीनियरिंग-मेडिकल की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध हो चुकी जगह में सबसे ज्यादा छात्र बिहार से..!! दिल्ली के मुख़र्जीनगर/राजेंद्रनगर जैसे सिविल सेवा की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध जगहों पर भारी संख्या में अभ्यर्थी बिहार से.. बैंकिंग-रेलवे में देश भर में बहुतेरे लोग बिहार से.. यहाँ तक कि आज भी जब हिंदी माध्यम की स्थिति यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पतली हो चुकी है, फिर भी इस हिंदी-भाषी राज्य से अब भी अच्छी संख्या में चयन..!! अब इन तमाम उपरोक्त कोचिंग संस्थानों में देखेंगे तो पाएंगे कि यहाँ पढ़ने वाले तो पढ़ने वाले, यहाँ तक कि पढ़ाने वाले भी ज्यादातर बिहार से ही हैं..!! हाँ, एकमात्र राज्य जो बिहार को सरगर्मी से टक्कर देता है, वह यूपी है..