बहुत समय लगता है किसी एक Institute को खड़ा करने में, इसके पीछे की मेहनत का अंदाजा वही लगा सकता है जो आज के दौर की व्यवसायिक शिक्षा से अलग समाज में बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए जुनूनी हो..
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही अखंड सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने का आइडिया आया.. पढ़ाई के दौरान ही होम-ट्यूशन से छात्रों को लाभान्वित करने का दृढ़ निश्चय लेकर निकल पड़े इस अभियान की ओर.. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने द्वारा पढ़ाये जाने वाले छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ने इन्हें जुनूनी और मेहनतकश के ढांचे में ढलने में देर ही नहीं लगने दी... परिणामस्वरूप इंजीनियरिंग की जॉब न करने का फैसला लेकर किसी Institute में एक कोच की भांति नौकरी करने लगे... कुछ वक्त वहां जॉब करने के पश्चात ही अपने Institute को खोलने का प्रयास चालू हो गया... और अंततः अपने अथक प्रयासों और परिवार के सपोर्ट से A.S Classes Pvt. Ltd. नामक IIT-JEE और मेडिकल की पढ़ाई के लिए एक Institute जन्म ले गया... अब शुरू होता है बेहतर शिक्षा को लेकर संघर्ष... जहां दिल्ली जैसे बड़े शहर में बड़े और नामी Institute की प्रचार प्रक्रिया के सामने ये Institute एक गुमनामी की ज़िंदगी जिने के लिए मजबूर हो गया... बड़ा मुश्किल होता है पहले से स्थापित किसी बड़े संस्थानों के सामने अपनी पहचान बना पाना... किंतु ये सत्य है कि लक्ष्य के प्रति समर्पित लोग इस प्रथा को तोड़ने में सफल हो ही जाते हैं... और यही हुआ भी... आर्थिक तंगी से गुजर रहें इस संस्थान ने छात्रों को IIT का सफल मार्ग दिखाया...
..और इस संस्थान के प्रति छात्रों का विश्वास एवं रूझान दोनों बढ़ता ही गया... इस संस्थान की एक सबसे खास बात ये है कि ये छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी बनाता है... जिससे छात्र स्वंय ही अपनी सफलता की कहानी लिख रहा होता है... ये संस्थान इस बात का दावा नहीं करता है कि वो आपको शत प्रतिशत सलेक्शन देगा... हां इस बात का दावा अवश्य करता है कि आप अपने आप स्वंय शत प्रतिशत सलेक्शन कैसे पा सकते हैं... यही वो Point है जो इस संस्थान को बाकी संस्थानों से अलग करता है.. यही कारण है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में इस कोचिंग संस्थान की अपनी एक अलग खास पहचान है... जो छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है....
© शक्ति सार्थ्य
YouTube पर विडियो देखकर आप इस संस्थान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं..
https://youtu.be/vml6JyUuKI8
Comments
Post a Comment