फैमिली के साथ समय बिताने के लिए आपको "फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा" शो की जरूरत नहीं बल्कि फैमिली के साथ यात्राएं करने की जरूरत है/
सोनी टीवी पर २५-०३-२०१८ को कपिल शर्मा के नये शो "फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा" की शुरुआत बहुत ही ढीली रही। ये एक गेम शो है जिसे बहुत सारी कंपनियों ने मिलकर सोनी टीवी और और कपिल शर्मा को स्पॉन्सर किया है। ये कोई मनोरंजक फैमिली शो नहीं है। बल्कि मार्केटिंग बेस्ड शो है। जिसे भोले-भाले दर्शकों को उनके प्रॉडक्टों के नाम याद रहे और उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ती जाये के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस शो में एक दिलचस्प बात ये है कि यहां कपिल की एक और खूबसूरत-हॉट को-होस्ट नेहा जी को गेम मास्टर के रूप में शामिल किया गया है। जिसका जाहिर-सा उद्देश्य है सोनी टीवी का कि फूहड़ जुगलबंदी के साथ ये जोड़ी उन नवयुवकों को बांधे रखेगी जो कभी इस तरह के शो का हिस्सा बनना पसंद ही नहीं करते हैं।
ये शो अपनी पॉपुलरिटी को हासिल करने के लिए बड़े ही धड़ल्ले से गिफ्ट बांट रहा है शो में शामिल हुए प्रतिद्वंद्वी और दर्शकों को। कोई भी कठिनाई महसूस नहीं हो रही गिफ्ट जीतने में। जो गेम के दौरान हार भी जाता है उसे भी कैसे भी करके गिफ्ट बांटा जा रहा है। कुल मिलाके हमारे आंखों में लालच एक नया बीज बोया जा रहा है फैमिली टाइम के नाम पर और साथ ही साथ हमारे दिमाग को भी कंट्रोल किया जा रहा स्पॉन्सर की गई कंपनियों के माध्यम से।
यहां एक बात तय है कि ये दो घंटों का शो फैमिली के साथ समय बिताने के माध्यम से नहीं बनाया गया है बल्कि सोनी टीवी और कपिल की जेबें भरने के लिए बनाया गया है। इस शो की शुरुआत कपिल अपनी इस बात से करते हैं कि हमने टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूरी बेशक कम कर ली हो लेकिन अपने ही घर में दूरियों का बना लिया है, जहां व्यक्ति भगवान के आगे कम बल्कि मोबाइल फोन के आगे ज्यादा सिर झुकाता है।
शो में कपिल के फेवरेट जज सिद्दू साहब जज की कुर्सी संभाले हुए हैं, पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' के बचे हुए दो कॉमेडियन चंदू और कीकू शारदा उसी अंदाज में बने हुए हैं। कुल मिलाकर पांच लोगों की ये टीम इस गेम शो में बाहर से आई फैमिलीज को इंटरटेन करने की भरपूर कोशिश कर रही है, किंतु ये टीम अब उतनी प्रभावी नहीं रही। हां नेहा जी की खूबसूरत अदायें और गेम खिलाने की कोशिशें थोड़ी उम्मीद जरूर बांधे हुए है। किंतु गेम उतना प्रभावी नहीं है जितना कायस लगाये जा रहे थे। यहां शो को और पापुलर बनाने के लिए बालीवुड से सेलिब्रिटी को भी आमंत्रण किया जा रहा है, कुल मिलाके इस शो में मुझे कोई भी कॉमेडी का बेहतर तार नहीं मिल पा रहा है। जिसकी घर में बैठे-बैठे हम मनोरंजन के साथ साथ कॉमेडी का लाभ उठा कर अपनी हफ्ते भर की थकान को मिटा सकें।
इसमें कोई दोहराये नहीं है कि कपिल के पास टैलेंट की कोई कमी है किंतु आज के दौर को देखते हुए कपिल अपने टैलेंट से अधिक पैसा बनाने में लगे हुए हैं। जिसके चलते उनका वो टैलेंट सिर्फ पैसा कमाने तक ही सीमित हो गया न कि मनोरंजन को प्रभावी बनाने में। ऐसा लगता है कि कपिल भी व्यवसायिक हो चुके हैं, कपिल से की जाने वाली उम्मीदें मात्र उम्मीद ही बनकर रह गई है।
मेरी तो एक सलाह है यदि आपको मनोरंजन के रूप में ये शो देखना है तो मत देखिए, हां मार्केट में क्या नया सामान किस कंपनी के द्वारा आया है देखना है तो ये शो आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। यदि आप यहां राहत की उम्मीद महसूस करने जाना है तो सिर्फ आपको निराशा ही हाथ लगेगी। ऐसे शो से हम फैमिली के साथ टाइम बिताने की उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते। यदि हां सही में आपको फैमिली के साथ टाइम बिताना है तो यात्रायों की प्लानिंग कीजिए न कि ऐसे शो को देखने की।
© शक्ति सार्थ्य
shaktisarthya@gmail.com
Comments
Post a Comment