प्रेम की दरकार किसे नहीं होती?
प्रेम ही तो है जो हमें बांधे रखता है,
मैं प्रेम कि इस प्रक्रिया का कायल हूं
शायद आप भी?
हां, आप कहने से डरते होंगे
वो प्रेम ही तो है मां-बाबा का
जिसने आपको असंस्कारी नहीं होने दिया
वो छोटी बहन का प्रेम
जिसने हमेशा दूसरों की बहनों को उजड़ने से बचाया है आजतक
हां वो पत्नि का निस्वार्थ प्रेम
जिसने हमेशा आपकी मर्यादाओं को मर्यादा में रहने दिया
प्रेम कभी कुछ नहीं मांगता
हम ऋणी है इसके
जिसने हमें हमेशा तर्क-वितर्क को समझने में सहायता की है
हां, कुछ लोगों के लिए
कुछ वक्त के लिए मजाक तो जरूर रहा है प्रेम
जिसने इसके मजाकियेपन से ही सबकुछ एक पल में खो दिया
किंतु बाद में महत्व जरूर समझ आया होगा प्रेम का
अपराधबोध की अग्नि में जला होगा वो
जिसने इसकी पवित्रता को खण्डित किया होगा
प्रेम अनुभूति है, अहसास है, एक युग है
हां, ये संवेदनशील भी है
नाज़ुक है
इसे पढ़ पाना उतना कठिन भी नहीं है
जितना हम समझते आयें है आजतक
प्रेम एक यात्रा हैं, अनंत यात्रा
एक अंतहीन छोर
प्रेम सात्त्विक है, ध्यान है
निश्छल है
प्रेम एक ज्ञान है, पहचान है
हमारे होने का प्रमाण है
हां, आप इसे स्वर्ग की दुनिया कह सकते हैं
शांति का दूत कह सकते हैं
खूबसूरती का संसार कह सकते हैं
सबसे अधिक विश्वास का विस्तार कह सकते हैं
हां, मैं
कालजयी प्रेम को जीने तक
किसी कालजयी कवि हो जाने की जिज्ञासा तक त्याग दूंगा
हां, कालजयी प्रेम को जीने तक !
© शक्ति सार्थ्य
shaktisarthya@gmail.com
07048866496
_____________________________
NEETJEE
[The Free E-Learning aap for IIT & Medical students]
We are launching our app by name #NEETJEE. For #Online #Students we are helping you by providing various features in no cost. Go and download our app and browse it quickly.
(For download the app click in image)
Please share your valuable comments and share your thoughts, as HashTag #IIT #NEET #Students
on my facebook page
Comments
Post a Comment