आज बहुत ही तीव्रता से विस्तारित होते इस तकनीकी युग में शिक्षा का स्तर किताबों से प्रस्थान कर E-Learning Education System की ओर Shift होता जा रहा है। इसमें कोई दोहराये नहीं है कि महंगी और बोझिल होती शिक्षा को अब किताबों एंव ClassRoom से मैनेज करना छात्रों को भारी पड़ता जा रहा है। इसलिए छात्र अपनी सुविधानुसार इस बदलते परिवेश में अपनी Education का महंगा बोझ उतारने और उसे अधिक रोमांचित करने के लिये Online Platforms पर जा रहा है। जिसे उसे एक ही Click में सभी जरूरी Topics आसानी से उपलब्ध भी हो रहे है।
Internet पर बहुत सारा ऐसा Study Material उपलब्ध है जो छात्रों को सही और बेहतर शिक्षा देने में मददगार साबित हो रहा है। यहीं से छात्र अपनी अपनी क्षमता के अनुसार एक Topic को विभिन्न प्रकार से पढ़ व समझ पाता है। जिससे वह छात्र अपने विवेक का सही प्रयोग कर उस Topic में महारत भी हासिंल कर सकता है।
इस बदलते दौर को देखते हुए शिक्षक भी अब Online Platform पर अपनी क्षमता के अनुसार Paid एंव Free दोनों प्रकार के Courses उपलब्ध कराने में जुटे हुए है जिससे छात्र अपनी अपनी क्षमता के अनुसार उन Courses को चुन सके। और ये Paid Courses भी काफी सस्ते है जिसे हर वर्ग के छात्र आसानी से खरीद भी सकते है। जो छात्र नहीं खरीद सकते है उनके लिए भी ऐसी बहुत सी WebSites है जो उन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण में भरपूर मदद करती है। ताकी उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
आज के इस दौर को ध्यान में रखते हुए ये कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं है कि छात्र किताबों और E-Learning Material की बीच बेहतर सामंजस्य बनाए रखते हुए अपनी बेहतर शिक्षा को और अधिक प्रभावी बना सकता है। वह अपने मुकाम को और बेहतर, और आसानी से Achieve कर सकता है। वह अपने सपनों को पंख दे सकता है।
वहीं इस Internet की एक खामी भी है, कि वह आपको Choice देने में तो मददगार तो है किंतु Guide करने में आपको हमेशा Confused कर देता है। यहाँ आपके लिए बहुत सी Choices तो है किंतु आप उतनी ही तादाद में भ्रमित भी हो उठते हो, कि आपको कौन-कौन से Platform पर टिकना है और कौन-कौन से Platform को छोड़ना है। यहाँ छात्र हमेशा मात खा जाता है, और वह इस बेहतर Platforms पर भटक जाता है। जिससे वह Study Related चीजों से हटकर मनोरंजन की ओर रूख मोड़ लेता है। और यहीं से उसकी हार की शुरुआत होती है। और वह चाहकर भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता है।
यहाँ एक बात कहना स्पष्ट होगा कि ये छात्र अधिकतर उस वर्ग का होता है जो Online Paid Education का भार उठाने में सक्षम होते हुए भी Free-Learning Education पर भरोसा करने बैठ जाता है। वह यह भूल जाता है कि इन Free-Learning Website पर उसका Owner उस पर प्रदर्शित हो रहे Advertisement से अपनी जीविका को चलाता है। वह Owner न चाहके भी इन विज्ञापन को नहीं हटा सकता क्योंकि उसकी इस Website का खर्चा और उसकी जीविका इन्हीं विज्ञापन पर ही निर्भर है।
अब शायद आपके मन ये सवाल जन्म ले कि उन छात्रों का क्या जो बिल्कुल सक्षम नहीं है, वो कैसे Free-Learning Website पर भटकने से बच पायेंगे? मेरे पास इसका Solid जबाव है, वो है कि वह छात्र ये बात अच्छी तरह से जानता है कि उसने इस तरह की Website पर Study पर ध्यान नहीं दिया तो जो आज उसकी हालत है आनेवाले दिनों में उससे बदतर होने वाली है। जिस वजह से वह अपना ध्यान सिर्फ Study पर ही केंद्रित करता है, न कि मनोरंजन विज्ञापन पर। जबकि वह सक्षम व्यक्ति को इस बात का अहसास ही नहीं होता कि वह कभी सफल नहीं हुआ तो उसकी हालत बिगड़ जायेगी, वह अब भी उतना ही सक्षम रहेगा जितना वह है। यदि वह कुछ नहीं बन पाया तो वह अपने पैतृक से संपत्ति लेकर अपना धंधा-पानी सैट कर लेगा।
पढ़ने के उद्देश्य से छात्र ऐसी बहुत सी Website का प्रयोग कर सकते है जहाँ पर रिसर्च पेपर आदि पब्लिश होते हो, या फिर Topic wise कोई भी Keywords #Google पर Type करके Notes आदि भी। और साथ ही साथ छात्र Lecture Attend करने के लिए #Youtube का प्रयोग कर सकते है।
आजकल Youtube Study का बहुत बड़ा Platform बनकर उभरा है जिसमें हर तरह के Lecture छात्रो को बेहतर तरीके से शिक्षित करने में मददगार साबित हो रहे है। यहाँ भी Free और Membership दोनो तरह की Classes उपलब्ध है। जो छात्रों को गाइड करने में बहुत ही मददगार साबित हो रही है।
कुलमिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि-
आज Knowledge प्राप्त करना पहले से आसान हो गया है। और पहले से ज्यादा खतरनाक भी, यदि सही Direction में उसका प्रयोग न किया गया तब। अब आपके हाथ में है कि आप किस तरह से अपने आपको बना पाते है।
© शक्ति सार्थ्य
Shaktisarthya@gmail.com
NEETJEE
[The Free E-Learning app for 9th to 12th, IIT & Medical students]
We are launching our app by name #NEETJEE. For #Online #Students we are helping you by providing various features in no cost. Go and download our app and browse it quickly.
[India's No.1 Online Portal For NEET + IIT-JEE]
Follow us & Download the App
The best Article that I have never seen before with useful content and very informative.Thanks for sharing info.education elearning app
ReplyDelete