Skip to main content

E-Learning Education System




आज बहुत ही तीव्रता से विस्तारित होते इस तकनीकी युग में शिक्षा का स्तर किताबों से प्रस्थान कर E-Learning Education System की ओर Shift होता जा रहा है। इसमें कोई दोहराये नहीं है कि महंगी और बोझिल होती शिक्षा को अब किताबों एंव ClassRoom से मैनेज करना छात्रों को भारी पड़ता जा रहा है। इसलिए छात्र अपनी सुविधानुसार इस बदलते परिवेश में अपनी Education का महंगा बोझ उतारने और उसे अधिक रोमांचित करने के लिये Online Platforms पर जा रहा है। जिसे उसे एक ही Click में सभी जरूरी Topics आसानी से उपलब्ध भी हो रहे है।

Internet पर बहुत सारा ऐसा Study Material उपलब्ध है जो छात्रों को सही और बेहतर शिक्षा देने में मददगार साबित हो रहा है। यहीं से छात्र अपनी अपनी क्षमता के अनुसार एक Topic को विभिन्न प्रकार से पढ़ व समझ पाता है। जिससे वह छात्र अपने विवेक का सही प्रयोग कर उस Topic में महारत भी हासिंल कर सकता है।

इस बदलते दौर को देखते हुए शिक्षक भी अब Online Platform पर अपनी क्षमता के अनुसार Paid एंव Free दोनों प्रकार के Courses उपलब्ध कराने में जुटे हुए है जिससे छात्र अपनी अपनी क्षमता के अनुसार उन Courses को चुन सके। और ये Paid Courses भी काफी सस्ते है जिसे हर वर्ग के छात्र आसानी से खरीद भी सकते है। जो छात्र नहीं खरीद सकते है उनके लिए भी ऐसी बहुत सी WebSites है जो उन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण में भरपूर मदद करती है। ताकी उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

आज के इस दौर को ध्यान में रखते हुए ये कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं है कि छात्र किताबों और E-Learning Material की बीच बेहतर सामंजस्य बनाए रखते हुए अपनी बेहतर शिक्षा को और अधिक प्रभावी बना सकता है। वह अपने मुकाम को और बेहतर, और आसानी से Achieve कर सकता है। वह अपने सपनों को पंख दे सकता है।

वहीं इस Internet की एक खामी भी है, कि वह आपको Choice देने में तो मददगार तो है किंतु Guide करने में आपको हमेशा Confused कर देता है। यहाँ आपके लिए बहुत सी Choices तो है किंतु आप उतनी ही तादाद में भ्रमित भी हो उठते हो, कि आपको कौन-कौन से Platform पर टिकना है और कौन-कौन से Platform को छोड़ना है। यहाँ छात्र हमेशा मात खा जाता है, और वह इस बेहतर Platforms पर भटक जाता है। जिससे वह Study Related चीजों से हटकर मनोरंजन की ओर रूख मोड़ लेता है। और यहीं से उसकी हार की शुरुआत होती है। और वह चाहकर भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता है।
यहाँ एक बात कहना स्पष्ट होगा कि ये छात्र अधिकतर उस वर्ग का होता है जो Online Paid Education का भार उठाने में सक्षम होते हुए भी  Free-Learning Education पर भरोसा करने बैठ जाता है। वह यह भूल जाता है कि इन Free-Learning Website पर उसका Owner उस पर प्रदर्शित हो रहे Advertisement से अपनी जीविका को चलाता है वह Owner न चाहके भी इन विज्ञापन को नहीं हटा सकता क्योंकि उसकी इस Website का खर्चा और उसकी जीविका इन्हीं विज्ञापन पर ही निर्भर है।
अब शायद आपके मन ये सवाल जन्म ले कि उन छात्रों का क्या जो बिल्कुल सक्षम नहीं है, वो कैसे Free-Learning Website पर भटकने से बच पायेंगे? मेरे पास इसका Solid जबाव है, वो है कि वह छात्र ये बात अच्छी तरह से जानता है कि उसने इस तरह की Website पर Study पर ध्यान नहीं दिया तो जो आज उसकी हालत है आनेवाले दिनों में उससे बदतर होने वाली है। जिस वजह से वह अपना ध्यान सिर्फ Study पर ही केंद्रित करता है, न कि मनोरंजन विज्ञापन पर। जबकि वह सक्षम व्यक्ति को इस बात का अहसास ही नहीं होता कि वह कभी सफल नहीं हुआ तो उसकी हालत बिगड़ जायेगी, वह अब भी उतना ही सक्षम रहेगा जितना वह है। यदि वह कुछ नहीं बन पाया तो वह अपने पैतृक से संपत्ति लेकर अपना धंधा-पानी सैट कर लेगा।

पढ़ने के उद्देश्य से छात्र ऐसी बहुत सी Website का प्रयोग कर सकते है जहाँ पर रिसर्च पेपर आदि पब्लिश होते हो, या फिर Topic wise कोई भी Keywords #Google पर Type करके Notes आदि भी। और साथ ही साथ छात्र Lecture Attend करने के लिए #Youtube का प्रयोग कर सकते है
आजकल Youtube Study का बहुत बड़ा Platform बनकर उभरा है जिसमें हर तरह के Lecture छात्रो को बेहतर तरीके से शिक्षित करने में मददगार साबित हो रहे है। यहाँ भी Free और Membership दोनो तरह की Classes उपलब्ध है। जो छात्रों को गाइड करने में बहुत ही मददगार साबित हो रही है।


कुलमिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि-
  आज Knowledge प्राप्त करना पहले से आसान हो गया है। और पहले से ज्यादा खतरनाक भी, यदि सही Direction में उसका प्रयोग न किया गया तब। अब आपके हाथ में है कि आप किस तरह से अपने आपको बना पाते है।


© शक्ति सार्थ्य
Shaktisarthya@gmail.com



NEETJEE
[The Free E-Learning app for 9th to 12th, IIT & Medical students]

We are launching our app by name #NEETJEE. For #Online #Students we are helping you by providing various features in no cost. Go and download our app and browse it quickly.
[India's No.1 Online Portal For NEET + IIT-JEE]

Follow us & Download the App
 

👉 For More Info Contact Us
📲- 9871720053 | 8750648201

Comments

  1. The best Article that I have never seen before with useful content and very informative.Thanks for sharing info.education elearning app

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भागी हुई लड़कियां (कविता) : आलोक धन्वा

एक घर की जंजीरें कितना ज्यादा दिखाई पड़ती हैं जब घर से कोई लड़की भागती है क्या उस रात की याद आ रही है जो पुरानी फिल्मों में बार-बार आती थी जब भी कोई लड़की घर से भगती थी? बारिश से घिरे वे पत्थर के लैम्पपोस्ट महज आंखों की बेचैनी दिखाने भर उनकी रोशनी? और वे तमाम गाने रजतपरदों पर दीवानगी के आज अपने ही घर में सच निकले! क्या तुम यह सोचते थे कि वे गाने महज अभिनेता-अभिनेत्रियों के लिए रचे गए? और वह खतरनाक अभिनय लैला के ध्वंस का जो मंच से अटूट उठता हुआ दर्शकों की निजी जिन्दगियों में फैल जाता था? दो तुम तो पढ कर सुनाओगे नहीं कभी वह खत जिसे भागने से पहले वह अपनी मेज पर रख गई तुम तो छुपाओगे पूरे जमाने से उसका संवाद चुराओगे उसका शीशा उसका पारा उसका आबनूस उसकी सात पालों वाली नाव लेकिन कैसे चुराओगे एक भागी हुई लड़की की उम्र जो अभी काफी बची हो सकती है उसके दुपट्टे के झुटपुटे में? उसकी बची-खुची चीजों को जला डालोगे? उसकी अनुपस्थिति को भी जला डालोगे? जो गूंज रही है उसकी उपस्थिति से बहुत अधिक सन्तूर की तरह केश में तीन उसे मिटाओगे एक भागी हुई लड़की को मिट...

गजानन माधव मुक्तिबोध की कालजयी कविताएं एवं जीवन परिचय

ब्रह्मराक्षस गजाननमाधव मुक्तिबोध   शहर के उस ओर खंडहर की तरफ परित्यक्त सूनी बावड़ी के भीतरी ठंडे अँधेरे में बसी गहराइयाँ जल की... सीढ़ियाँ डूबी अनेकों उस पुराने घिरे पानी में... समझ में आ न सकता हो कि जैसे बात का आधार लेकिन बात गहरी हो। बावड़ी को घेर डालें खूब उलझी हैं, खड़े हैं मौन औदुंबर। व शाखों पर लटकते घुग्घुओं के घोंसले परित्यक्त भूरे गोल। विद्युत शत पुण्य का आभास जंगली हरी कच्ची गंध में बसकर हवा में तैर बनता है गहन संदेह अनजानी किसी बीती हुई उस श्रेष्ठता का जो कि दिल में एक खटके सी लगी रहती। बावड़ी की इन मुँडेरों पर मनोहर हरी कुहनी टेक बैठी है टगर ले पुष्प तारे-श्वेत उसके पास लाल फूलों का लहकता झौंर - मेरी वह कन्हेर... वह बुलाती एक खतरे की तरफ जिस ओर अंधियारा खुला मुँह बावड़ी का शून्य अंबर ताकता है। बावड़ी की उन गहराइयों में शून्य ब्रह्मराक्षस एक पैठा है, व भीतर से उमड़ती गूँज की भी गूँज, हड़बड़ाहट शब्द पागल से। गहन अनुमानिता तन की मलिनता दूर करने के लिए प्रतिपल पाप छाया दूर करने के लिए, दिन-रात स्वच्छ करने - ब्रह्मराक्षस...

जनकृति पत्रिका का नया अंक (अंक 33, जनवरी 2018)

#जनकृति_का_नवीन_अंक_प्रकाशित आप सभी पाठकों के समक्ष जनकृति का नया अंक (अंक 33, जनवरी 2018)  प्रस्तुत है। यह अंक आप पत्रिका की वेबसाइट www.jankritipatrika.in पर पढ़ सकते हैं। अंक को ऑनलाइन एवं पीडीएफ दोनों प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। अंक के संदर्भ में आप अपने विचार पत्रिका की वेबसाइट पर विषय सूची के नीचे दे सकते हैं। कृपया नवीन अंक की सूचना को फेसबुक से साझा भी करें। वर्तमान अंक की विषय सूची- साहित्यिक विमर्श/ Literature Discourse कविता मनोज कुमार वर्मा, भूपेंद्र भावुक, धर्मपाल महेंद्र जैन, खेमकरण ‘सोमन’, रामबचन यादव, पिंकी कुमारी बागमार, वंदना गुप्ता, राहुल प्रसाद, रीना पारीक, प्रगति गुप्ता हाईकु • आमिर सिद्दीकी • आनन्द बाला शर्मा नवगीत • सुधेश ग़ज़ल • संदीप सरस कहानी • वो तुम्हारे साथ नहीं आएगी: भारत दोसी लघुकथा • डॉ. मधु त्रिवेदी • विजयानंद विजय • अमरेश गौतम पुस्तक  समीक्षा • बीमा सुरक्षा और सामाजिक सरोकार [लेखक- डॉ. अमरीश सिन्हा] समीक्षक: डॉ. प्रमोद पाण्डेय व्यंग्य • पालिटिशियन और पब्लिक: ओमवीर करन • स्वास्थ्य की माँगे खैर, करे सुबह की...

भारतीय शिक्षा प्रणाली - शक्ति सार्थ्य

[चित्र साभार - गूगल] कहा जाता है कि मानसिक विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य होता है, जिससे वह व्यक्ति अपने विकास के साथ साथ देश के विकास में भी मुख्य भूमिका अदा कर सके। अब सवाल उठता है कि- क्या भारत की शिक्षा प्रणाली हमारे मानसिक विकास के लिए फिट बैठती है? क्या हमारे विश्वविद्यालय, विद्यालय या फिर स्कूल छात्रों के मानसिक विकास पर खरा उतर रहे है?  क्या वह छात्रों को उस तरह से शिक्षित कर रहे है जिसकी छात्रों को आवश्यकता है? क्या छात्र आज की इस शिक्षा प्रणाली से खुश है? क्या आज का छात्र रोजगार पाने के लिए पूर्णतया योग्य है? असर (ASER- Annual Status Of Education Report) 2017 की रिपोर्ट बताती है कि 83% Student Not Employable है। इसका सीधा सीधा अर्थ ये है कि 83% छात्रों के पास जॉब पाने की Skill ही नहीं है। ये रिपोर्ट दर्शाती है कि हमारे देश में Youth Literacy भले ही 92% प्रतिशत है जो अपने आप में एक बड़ी बात है, लेकिन हमारी यही 83% Youth Unskilled भी है। जहाँ हमारा देश शिक्षा देने के मामले में हमेशा अग्रणी रहा है, और उसमें भी दिन-प्रतिदिन शिक्षा ...

कुकुरमुत्ता (कविता) - सुर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

कुकुरमुत्ता- एक थे नव्वाब, फ़ारस से मंगाए थे गुलाब। बड़ी बाड़ी में लगाए देशी पौधे भी उगाए रखे माली, कई नौकर गजनवी का बाग मनहर लग रहा था। एक सपना जग रहा था सांस पर तहजबी की, गोद पर तरतीब की। क्यारियां सुन्दर बनी चमन में फैली घनी। फूलों के पौधे वहाँ लग रहे थे खुशनुमा। बेला, गुलशब्बो, चमेली, कामिनी, जूही, नरगिस, रातरानी, कमलिनी, चम्पा, गुलमेंहदी, गुलखैरू, गुलअब्बास, गेंदा, गुलदाऊदी, निवाड़, गन्धराज, और किरने फ़ूल, फ़व्वारे कई, रंग अनेकों-सुर्ख, धनी, चम्पई, आसमानी, सब्ज, फ़िरोज सफ़ेद, जर्द, बादामी, बसन्त, सभी भेद। फ़लों के भी पेड़ थे, आम, लीची, सन्तरे और फ़ालसे। चटकती कलियां, निकलती मृदुल गन्ध, लगे लगकर हवा चलती मन्द-मन्द, चहकती बुलबुल, मचलती टहनियां, बाग चिड़ियों का बना था आशियाँ। साफ़ राह, सरा दानों ओर, दूर तक फैले हुए कुल छोर, बीच में आरामगाह दे रही थी बड़प्पन की थाह। कहीं झरने, कहीं छोटी-सी पहाड़ी, कही सुथरा चमन, नकली कहीं झाड़ी। आया मौसिम, खिला फ़ारस का गुलाब, बाग पर उसका पड़ा था रोब-ओ-दाब; वहीं गन्दे में उगा देता हुआ बुत्ता पहाड़ी से उ...

तेरह नंबर वाली फायर ब्रिगेड (कहानी) - तरुण भटनागर

तेरह नंबर वाली फायर ब्रिगेड (कहानी)/                              कहते हैं यह एक सच वाकया है जो यूरोप के किसी शहर में हुआ था।          बताया यूँ गया कि एक बुजुर्ग औरत थी। वह शहर के पुराने इलाके में अपने फ्लैट में रहती थी। शायद बुडापेस्ट में, शायद एम्सटर्डम में या शायद कहीं और ठीक-ठीक मालुमात नहीं हैं। पर इससे क्या अंतर पडता है। सारे शहर तो एक से दीखते हैं। क्या तो बुडापेस्ट और क्या एम्सटर्डम। बस वहाँ के बाशिंदों की ज़बाने मुख्तलिफ हैं, बाकी सब एक सा दीखता है। ज़बानें मुख्तलिफ हों तब भी शहर एक से दीखते रहते हैं।             वह बुजुर्ग औरत ऐसे ही किसी शहर के पुराने इलाके में रहती थी, अकेली और दुनियादारी से बहुत दूर। यूँ उसकी चार औलादें थीं, तीन बेटे और एक बेटी, पर इससे क्या होता है ? सबकी अपनी-अपनी दुनिया है, सबकी अपनी अपनी आज़ादियाँ, सबकी अपनी-अपनी जवाबदारियाँ, ठीक उसी तरह जैसे खुद उस बुजुर्ग औरत की अपनी दुनिया है, उसकी अपनी आज़ादी। सो साथ रहने का ...

हम अपनी ब्रेन पर इन्वेस्टमेंट क्यों और कैसे करें - शक्ति सार्थ्य

मित्रों आज के दौर को देखते हुए मैं आप सभी पर अपनी एक सलाह थोपना चाहूंगा। मुझे ये सलाह थोपने की आवश्यकता क्यों आन पड़ी ये आप लेख को अंत तक पढ़ते पढ़ते समझ ही जायेंगे। पिछले कुछ दिनों से मेरा एक परम-मित्र बड़ी ही भंयकर समस्या में उलझा हुआ था। उसके खिलाफ न जाने किन-किन तरहों से साजिशें रची जा रही थी, कि वह अपने मुख्य-मार्ग से भटक जाये। उसका एकमात्र पहला लक्ष्य ये है कि वह अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से सम्पन्न करे। कुछ हासिल करें। समाज में बेहतर संदेश प्रसारित करें। वो मित्र अभी विद्यार्थी जीवन निर्वाह कर रह रहा है। वह अपने परिवार और समाज को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य के प्रति वचनबद्ध है। उसकी सोच सिर्फ अपने को जागरूक करने तक ही सीमित नहीं है अपितु समाज को भी जागृत करने की है। जिससे कुछ भोले-भाले अभ्यर्थियों को सही दिशा-निर्देश के साथ-साथ उन्हें अपने कर्त्तव्यों का सही-सही पालन भी करना आ जाए। किंतु इसी समाज के कई असमाजिक सोंच रखने व्यक्ति जो सिर्फ दिखावे की समाजिक संस्था में गुप्त रूप से उनके संदेशों को मात्र कुछ रूपयों के लालच में आम जनों तक फैलाने में कार्यरत हैं। जिससे वह व्यक्त...