[फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी]
इन दिनों फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड चर्चा में है। क्योंकि इसके चर्चा में होने की वजह ये अवॉर्ड हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिये जाने से है। जिसे उन्हें अथक ऊर्जा के साथ भारत का उत्कृष्ट नेतृत्व करने और निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रदान किया गया है।
किंतु इस अवॉर्ड के मिलने बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी की चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि- "मैं हमारे प्रधानमंत्री को विश्वप्रसिद्ध कोटलर अवॉर्ड जीतने की बधाई देता हूँ। वास्तव में यह इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई ज्यूरी नहीं है और यह पहले कभी किसी को दिया भी नहीं गया और इसको एक अनसुनी अलीगढ़ कंपनी का सहयोग हासिल है। इवेंट साझेदार पतंजलि और रिपब्लिकन टीवी है।"
बात यहीं खत्म नहीं हुई, राहुल गांधी के इस ट्वीट का जबाव देते हुए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें आड़े हाथ लिया और उन्होंने ट्वीट में कहा- "काग्रेंस प्रमुख का परिवार दूसरों से पुरस्कृत होने के बजाय 'खुद को ही' देश का सर्वोच्च असैन्य सम्मान 'भारत रत्न' प्रदान करता रहा है।"
इस अवॉर्ड की राहुल गांधी द्वारा आलोचना किये जाने के बीच उभरे विवाद के बाद नार्थवेर्स्टन यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के इंटरनेशनल मार्केटिंग के प्रोफेसर फिलिप ने ट्वीट कर मोदी को बधाई दी, उन्होंने कहा - "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई देता हूँ। उन्हे अथक ऊर्जा के साथ भारत का उत्कृष्ट नेतृत्व करने और निस्वार्थ सेवा करने के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।" उन्होंने कहा कि मोदीजी के प्रयासों से भारत में असाधारण आर्थिक, समाजिक और तकनीकी विकास हुआ।
Comments
Post a Comment