फिल्म टाइगर जिंदा है कि कहानी आतंकवादियों के चुंगल में फंसी 40 नर्सों को उनसे आजाद कराने के मिशन पर आधारित है।
जब आतंकी सरगना उस्मान अमेरिकी जर्नलिस्ट को मौत के घाट उतार देता है तभी अमेरिका बदला लेने के लिए उन पर हमला कर देता है जिसमें उस्मान जख्मी हो जाता है। तभी हास्पिटल में जा रही एक बस जिसमें 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को आंतकवादी कैद कर लेते हैं। और वे उनसे आंतकी सरगना उस्मान का इलाज भी करवाते हैं। इस बीच अमेरिका उस हास्पिटल में इलाज करवा रहे आंतकी को मार गिराने के लिए एक एयरस्ट्राइक प्लान कर देता है। जब ये बात राॅ को पता चलती है तब राॅ उन्हें बचाने के एक मिशन लांच करता है और उधर अमेरिका से स्ट्राइक न करने की अपील करता है, तभी अमेरिका राॅ को सात दिन का वक्त देता है।
अब होती है एंट्री पूर्व राॅ एजेंट टाइगर और पूर्व आईएसआई एजेंट ज़ोया की जो एक अच्छे कपल भी है और उनका एक प्यारा-सा बेटा भी है जूनियर टाइगर।
अब दोनों देश की टीम मिलकर आपसी मतभेद भुलाकर इस मिशन को अंजाम देती है। ये सब टाइगर की बजह से मुमकिन हो पाता है कि राॅ और आईएसआई मिलकर एक साथ इस मिशन में कामयाबी हासिल कर पाते हैं। फिल्म के अंत में फिर से एक बार टाइगर और जोया मिशन को कंप्लीट करके अपने जिंदा न रहने के सुबूत देकर फैमिली के साथ गायब हो जाते हैं।
एक बार फिर से सलमान खान ने ये साबित कर दिया कि वे तीनों खानों में नंबर वन बनने के लायक है। वे जबरदस्त एक्शन, गजब की डायलोगबाजी और बेहतर बाॅडी के साथ सबका दिल जीत ले जाते हैं। जहां कैटरीना कैफ का फिल्मी करियर तलवार की नोक पर लटका था वहीं कैटरीना ने इस फिल्म में जबरदस्त मेहनत कर जिस तरह से एक्शन सीन दिए हैं उससे लगता है कि इनका करियर पुनः अपनी राह पर जरूर वापस लौट आयेगा। और बाकी के सभी कलाकार भी अपने अपने रोल के साथ पूरा का पूरा न्याय करते हैं।
इस फिल्म का लोकेशंस और एक्शन सीन का बैकग्राउंड स्कोर इसको और भी बेहतर बना देता है। हालांकि इंटरवल के बाद फिल्म कुछ ज्यादा बड़ी दिखने लगी किंतु गोली-बारूद के आवाज़ ने इसका ज्यादा अहसास नहीं होने दिया। इस बार के डायरेक्टर जरूर बदल गये किंतु फिल्म की स्क्रिप्ट को कहने अंदाज वही है।
और अंत में,
अपनी रेटिंग ४/५
अपनी रेटिंग ४/५
© शक्ति सार्थ्य
Comments
Post a Comment