ख़ैर चूंकि डिग्री साबित करने के लिए अब तकनीक पर ज्ञान पेलने ही लगा हूं तो आज रैनसमवेयर पर ज्ञान ले लीजिए...अरे, कन्फ्यूज़ मत होइए...ये वही प्रोग्राम है, जिसे वायरस-वायरस कह कर न्यूज़ चैनल हौवा फैलाए हुए हैं...तो थोड़ा सा ज्ञान इसके बारे में... तो साहेबान, रैनसमवेयर कोई नई चीज़ नहीं है...हां, फिलहाल वानाक्राय से लोग वाकई वानाक्राय कह रहे हैं...क्योंकि शायद इसके हमले के लिए लम्बे समय से तैयारी की जा रही थी और पिछले कई साल से इसके छोटे-मोटे हमलों को गंभीरता से नहीं लिया गया। रैनसमवेयर को हिंदी में फिरौतीवायरस कहा जा सकता है। क्योंकि दरअसल यह आपके सिस्टम में प्रवेश करने के बाद, फाइलों को इनक्रिप्ट कर के, एक ही अनजान फाइल फॉर्मेट में बदल देता है और वह खुलना बंद हो जाती हैं। क्योंकि अलग-अलग एप्लीकेशन अपने विशेष फाइल फ़ॉर्मेट को ही पहचान सकते हैं और यह उनके फाइल टाइप को ही बदल कर उनके कोड को इनक्रिप्ट कर देता है। यानी कि यह ट्रोज़न तरीके से आपके सिस्टम में घुसेगा, उसकी फाइलें बदल देगा और फिर आप उनको खोल नहीं सकेंगे। तस्वीरें, वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट, फिल्में, गाने सब एक ही फाइल फॉर्मे...