कविताएं क्यों जरूरी हैं हमारे जीवन में? कविता, भावनाओं को शब्दों में पिरोने की एक अद्भुत कला है। यह न केवल हमारे विचारों को सुंदरता के साथ व्यक्त करती है, बल्कि हमारे भीतर छिपी संवेदनाओं को भी जगाती है। आज जब दुनिया भागदौड़ से भरी हुई है, ऐसे में कविताएँ हमें रुकने, सोचने और महसूस करने का अवसर देती हैं। आइए समझते हैं कि हमारे जीवन में कविताओं का महत्व क्यों है। _________________________ 1. भावनाओं को अभिव्यक्त करने का माध्यम कई बार हम अपने दिल की बातें सीधे शब्दों में नहीं कह पाते, लेकिन कविता के माध्यम से हम गहरी भावनाओं को भी सहजता से प्रकट कर सकते हैं। प्रेम, दुख, खुशी, आशा — हर भावना को कविता एक खूबसूरत आकार देती है। ________________________ 2. आत्मा का पोषण करती हैं कविताएँ सिर्फ शब्द नहीं होतीं, ये हमारी आत्मा का भोजन हैं। जब हम कोई अच्छी कविता पढ़ते या सुनते हैं, तो हमारे भीतर एक सुखद अनुभूति होती है। यह अनुभूति हमें अंदर से मजबूत और संतुलित बनाती है। ___________________________ 3. सोचने और कल्पना करने की शक्ति बढ़ाती हैं कविताएँ हमारे सोचने के ढंग को गहरा और व्यापक ...
कड़वी शक्कर हाशिये पर
"एक प्रयास.., मुकम्मल प्रस्तुति का"