कविताएँ: जीवन की अदृश्य धारा कविताएँ केवल शब्दों का सुंदर संयोजन नहीं होतीं, बल्कि वे हमारे जीवन, संवेदनाओं और आत्मा का सच्चा प्रतिबिंब होती हैं। कविता में जीवन की धड़कन छिपी होती है, जिसमें भावनाएँ, विचार, अनुभूतियाँ और सपने एक साथ बहते हैं। जब भी हम किसी कविता को पढ़ते हैं या सुनते हैं, तो वह हमें उस स्थान पर ले जाती है जहाँ हमारी आत्मा गहराइयों से महसूस करना सीखती है। कविता का अर्थ और महत्व कविता का जन्म उस पल होता है जब शब्द, भावना और कल्पना एक साथ मिलते हैं। यह एक साधना है — शब्दों के जरिए जीवन को समझने, व्यक्त करने और संजोने की। एक कविता कभी एक प्रेम कहानी बनती है, कभी एक विद्रोह की चिंगारी, कभी माँ की ममता, तो कभी एक पथिक की थकी साँसें। कविता मानव जीवन के हर पहलू को छूती है और उसे एक नया दृष्टिकोण देती है। कविताएँ हमारे जीवन में न केवल सौंदर्य जोड़ती हैं, बल्कि सोचने की शक्ति भी बढ़ाती हैं। एक अच्छी कविता हमें जीवन के गहरे रहस्यों से परिचित कराती है, उन प्रश्नों को उठाती है जिनका उत्तर हमें भीतर जाकर खोजना पड़ता है। कविता केवल मनोरंजन नहीं है; यह जागरण का माध्यम है। ...
"एक प्रयास.., मुकम्मल प्रस्तुति का"